सोने के दाम में गिरावट, चांदी भी हुई नरम, जाने आज का हाल

छत्तीगढ़ में भी सोने के दाम में गिरावट

नई दिल्ली (एजेंसी/ अविरल समाचार). सोने के दाम (Gold Price) : अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बीच घरेलू मार्केट में भी गोल्ड (Gold) में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमत 0.07 फीसदी घट कर 46,691 रुपये प्रति दस  पर आ गई. वहीं चांदी का दाम (Silver Price) भी 0.3 फीसदी गिर कर 68,439 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले सेशन में गोल्ड और सिल्वर में क्रमश:0.75 और 0.6 फीसदी  की गिरावट दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें :-

आज का राशिफल : वृषभ, सिंह, तुला राशि वालों का समय मिश्रित फलदायी व ठीक हैं, कर्क, कन्या राशि वाले तनाव, वाद-विवाद से बचें

बहरहाल सोने के दाम (Gold Price) में एमसीएक्स में गोल्ड को 47780 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़  रहा है वहीं 45,760 पर इसे सपोर्ट मिलता दिख रहा है.  पिछले साल गोल्ड काफी ऊपर गया था. अगस्त 2020 में यह 56 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं सिल्वर 80 हजार रुपये प्रति किलो पर पहुंचा था. हालांकि इस साल गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों को ऊपर चढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. 

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना, रायपुर, दुर्ग में घटी मरीजों की संख्या, जाने आज के आंकड़े

दिल्ली में सोने के दाम (Gold Price) गुरुवार को दिल्ली मार्केट में सोना 168 रुपये गिरकर 47,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोने का बंद भाव 47,618 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. हालांकि, इसके उलट चांदी में 238 रुपये की बढ़त रही और भाव 69,117 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. बुधवार को इसका भाव 68,879 रुपये किलो रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड शुक्रवार को गिरावट की तरफ बढ़ा. यूएस बॉन्ड के यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड में यह गिरावट आई. शुक्रवार को वर्ल्ड मार्केट में इसकी कीमत 0.2 फीसदी घट कर 1,767.12  डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

यह भी पढ़ें :-

टेलीग्राम (Telegram) यूजर्स के लिए खुशखबरी, जाने क्या

सोने, चांदी के दाम में छत्तीसगढ़ में भी दर्ज हुई गिरावट

सोने के दाम (Gold Price) में छत्तीसगढ़ की रजधानी रायपुर में भी पिछले सप्ताह के मुकाबले कुछ गिरावट आई हैं. पिछले सप्ताह में सोने का दाम 49800 से 49200 के बीच था. इस सप्ताह भी पिछले दो दिनों से आज सोने चांदी के दाम में गिरावट आई हैं. मंगलावार को  सोने का दाम 48900 के करीब था. आज 24 कैरेट सोने का दाम 48300 प्रति दस ग्राम हैं. जो पिछले दो दिनों से 4 सौ से 5 सौ रु. कम हैं. वहीं आज चांदी का दाम 69 हजार रु. प्रति किलो है, जो कि पिछले दिनों से लगभग 500 रु. कम हैं. पिछले सप्ताह चांदी का दाम 71 हजार रु. प्रति किलो था.  

यह भी पढ़ें :-

गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ रहा, जाने क्या आपके लिए भी हैं फायदा 

भारत में इस साल जनवरी से मार्च महीने में सोने की डिमांड में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा कि पिछले साल जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में इस वर्ष में गोल्ड की मांग में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कोरोना संक्रमण के चलते पाबंदियों में ढील मिलने, मांग बढ़ने और कीमतों में नरमी से डिमांड लौटी है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक साल 2020 की पहली तिमाही में सोने की कुल मांग 102 टन रही, जबकि साल 2021 के पहले तीन महीने में यह 140 टन पर रहा.

यह भी पढ़ें :-

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 14 मई को जाने क्या हैं खरीददारी का शुभ मुहूर्त

Related Articles