कांग्रेस देश को कोरोना से बचाने केंद्र सरकार के साथ : सोनिया गांधी
नई दिल्ली. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक वीडियो संदेश जारी कर केंद्र सरकार को कोरोना (Covid19) संकट से निपटने के कुछ तरीके सुझाए हैं. साथ ही सभी राजनीतिक दलों की सहमति से रणनीति बनाई जाने की मांग भी की है. सोनिया (Sonia Gandhi) ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की सहमति से कोरोना से निपटने की रणनीति बनाई जानी चाहिए. कांग्रेस (Congress) पार्टी देश को कोरोना (Covid19) से बचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से उठाए जाने वाले हर कदम में साथ देगी. देखें विडियो संदेश :-
यह भी पढ़ें :-
WhatsApp, जाने क्यों हो सकता हैं, 15 मई के बाद बंद
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, मौजूदा हालात इंसानियत को हिला देने वाले हैं. कहीं ऑक्सीजन की कमी है, कहीं दवाओं का अकाल, कई अस्पतालों में बिस्तर नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि यह परीक्षा की घड़ी है, एक-दूसरे की मदद करें. जरूरी होने पर ही घर से निकलें.
यह भी पढ़ें :-
छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वालों को 1 मई से लगेगा टिका, पहले अंत्योदय राशनकार्डधारियों को
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा, ‘सरकारों के जाग जाने और कर्तव्य निभाने का समय है. केंद्र सरकार गरीबों के बारे में सोचे और पलायन रोकने के लिए संकट खत्म होने तक 6 हजार रुपये खाते में डाले. कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जानी चाहिए. ऑक्सीजन, दवा और अस्पतालों का युद्व स्तर पर प्रबंध किया जाए. मुफ्त टीकाकरण का इंतजाम होना चाहिए. कोरोना टीके की कीमत का अंतर खत्म हो. जीवनरक्षक दवाओं की कलाबाजारी बंद की जाए. मेडिकल ऑक्सीजन को अस्पतालों को देने का तुरंत इंतजाम किया जाए.’
देखें विडियो संदेश :-
यह भी पढ़ें :-
Facebook करेगा कोरोना वैक्सीन खोजने में मदद
कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में आपके व आपके परिवार की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। वह लाखों परिवार जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति दिल से अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।
– कांग्रेस अध्यक्षा, श्रीमती सोनिया गांधी#COVID19India pic.twitter.com/btmCeG8K6B
— Congress (@INCIndia) May 1, 2021