छत्तीसगढ़ में कोरोना, आज 14994 नए संक्रमित, 216 की मौत 

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 59436 टेस्ट किये गए

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज भी कुल 14994नए मरीज मिले हैं. वहीं 216 की मौत हुई हैं. छत्तीसगढ़ मे कोरोना से पिछले 24 घंटो में 12804 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. साथ ही 118958 मरीजों का इलाज जारी हैं. आज रायपुर जिले से 1118 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में 18 से 45 वालों को 1 मई से लगेगा टिका, पहले अंत्योदय राशनकार्डधारियों को

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार शाम तक जिन 14994  मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 1118, दुर्ग से 1310, राजनांदगांव से 765, बालोद से 361, बेमेतरा से 478, कबीरधाम 554, धमतरी से 361, बलौदाबाजर से 813, महासमुंद से 557, गरियाबंद से 285, बिलासपुर से 1081, रायगढ़ से 879, कोरबा से 1236, जांजगीर-चांपा से 1077, मुंगेली से 553, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 271, सरगुजा से 530, कोरिया से 511, सूरजपुर से 397, बलरामपुर से 347, जशपुर से 452, बस्तर से 202, कोंडागांव 189, कांकेर से 479 मरीज की पहचान की गई हैं.

यह भी पढ़ें :-

क्या असम में भूपेश बघेल का प्रबंधन नहीं चला ? बन रही भाजपा सरकार…

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) के आज 12804 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं प्रदेश में आज 216 लोगों की मौत हुई जिसमे रायपुर जिले से सर्वाधिक 56 मरीज शामिल हैं.  

यह भी पढ़ें :-

रायपुर : लॉकडाउन के दौरन फिर हुई मारपीट की घटना

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgarh) से अब तक कुल कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 728700 हो चुकी हैं. 601161 मरीज कोरना वायरस के ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में 118958 का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में और होम आइसोलेशन में चल रहा हैं.

यह भी पढ़ें :-

शेयर बाजार : सप्ताह के अंतिम दिन रहा गिरावट का रुख

Related Articles