सेंसेक्स 3643 अंक टूटा, निफ्टी 1027 पॉइंट फिसला, बाजार में गिरावट

नई दिल्ली(एजेंसी) : शेयर बाजार को आज बेहद बड़ा झटका लगा और कारोबार के शुरुआती 45 मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी में 10 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया. 45 मिनटों के लिए स्टॉक बाजार में ट्रेडिंग रोकी गई लेकिन जब दोबारा ट्रेडिंग शुरू हुई तो भी बाजार संभला नहीं बल्कि और गिरावट के दायरे में चला गया.

दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 3643.93 अंक यानी 12.18 फीसदी की गिरावट के साथ 26,272.03 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 1027.50 अंक यानी 11.75 फीसदी की गिरावट के साथ 7717.95 पर कारोबार कर रहा था.

आज बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा हाथ बैंकिंग शेयरों का रहा और बैंक निफ्टी में करीब 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बैंक निफ्टी 2292.15 अंक की गिरावट के साथ 17395.45 पर कारोबार कर रहा था.

आज के कारोबार में कई शेयरों में 5 से 7 साल के निचले स्तर देखे गए. निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में ग्रासिम का शेयर 23.57 फीसदी टूटा और बजाज फिनसर्व 23.25 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा इंडसइंड बैंक 22.14 फीसदी और एक्सिस बैंक 20.43 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी ने नया इंट्राडे लो लेवल दिखाया और ये 7690.10 तक जा गिरा था.

Related Articles