सेंसेक्स 233 अंक चढ़कर 38,277 पर पहुंचा, निफ्टी 11,300 के पार

नई दिल्ली(एजेंसी): शेयर बाजार में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक और ऑटो शेयरों की तेजी की बदौलत स्टॉक मार्केट में उछाल देखा जा सकता है. आज बाजार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 22 अंक और निफ्टी 11 अंकों की मामूली तेजी के साथ खुला था लेकिन आधे घंटे के कारोबार में ही दोनों इंडेक्स में 0.60 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है.

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर 233.24 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 38,284.02 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स इसी समय 71.20 अंक यानी 0.63 फीसदी की उछाल के साथ 11,318.30 पर ट्रेड कर रहा है.

निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 13 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है.

निफ्टी के चढ़ने और गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आज ग्रासिम 5 फीसदी और आयशर मोटर्स 2.37 फीसदी ऊपर हैं. ओेएनजीसी में 2.08 फीसदी और रिलांयस इंडस्ट्रीज में 1.7 फीसदी की तेजी है. वहीं भारती इंफ्राटेल में 1.45 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो आज जी का शेयर 1.94 फीसदी और पावरग्रिड 1.12 फीसदी की गिरावट पर हैं. गेल में 0.78 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 0.73 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है. इसके अलावा बीपीसीएल में 0.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.

आज बैंक निफ्टी में अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और ये 61.35 अंक यानी 0.28 फीसदी ऊपर चढ़कर 21,762.20 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के 12 में 7 शेयर ही फिलहाल अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं लेकिन बंधन बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की 1-1 फीसदी से ज्यादा की उछाल ने बैंक निफ्टी को ऊपर संभाले रखा है.

Related Articles