तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम, जानें आपको कितना महंगा मिलेगा पेट्रोल

नई दिल्ली(एजेंसी): आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमतों में इजाफा देखा गया है और इसके दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 80.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. कल भी पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था और राजधानी दिल्ली में ये 80.73 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था.

हालांकि आज भी डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं आया और ये पहले के स्तर पर बना हुआ है. पिछले 17 दिनों से डीजल के दाम में कोई इजाफा या कटौती नहीं की गई है.

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.90 रुपये पर आ गए हैं और डीजल के दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर पर हैं
मुंबई में पेट्रोल 87.58 रुपये और डीजल 80.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 83.99 रुपये और डीजल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
कोलकाता में पेट्रोल 82.43 रुपये और डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 83.52 रुपये और डीजल के दाम 77.88 रुपये प्रति लीटर पर हैं.
नोएडा में पेट्रोल के दाम 81.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 73.87 रुपये प्रति लीटर हैं.

पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप एसएमएस भेजकर पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल यानी आईओसी के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करके दाम पता कर सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेजकर दाम पता कर सकते हैं. एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजकर पेट्रोल-डीजल के भाव हासिल कर सकते हैं.

कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव करती हैं और ये रोज सुबह 6 बजे से ही लागू हो जाते हैं.

Related Articles