सेंसेक्स में 46 अंकों की मामूली गिरावट, निफ्टी 9000 के ऊपर बने रहने में कामयाब

नई दिल्ली(एजेंसी): शेयर बाजार की कल की तेजी का असर आज भी जारी रहने की उम्मीद है. ग्लोबल बाजारों से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं और आज एशियाई बाजार मिलेजुले नजर आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी उछाल के साथ ट्रेडिंग हुई. बुधवार को अमेरिकी बाजार 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए और इसमें नैस्डेक 2 फीसदी ऊपर रहा था. डाओ जोंस में करीब 370 अंकों की उछाल देखने को मिली थी. आज घरेलू बाजार के प्री-ओपन ट्रेड में भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

आज के कारोबार में बाजार खुलने के साथ ही गिरावट के लाल निशान में आ गया. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 46.29 अंक यानी 0.15 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 30,772.32 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 4.25 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,062.30 पर कारोबार कर रहा था.

आज बाजार खुलने के बाद निफ्टी को देखें तो शुरुआत में मामला करीब-करीब बराबर का लग रहा था. निफ्टी के 50 में से 24 शेयर तेजी के साथ और 25 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. एक शेयर बिना बदलाव के साथ दिख रहा था.

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो शुरुआती कारोबार में बजाज ऑटो 3.61 फीसदी ऊपर था और भारती इंफ्राटेल 2.39 फीसदी चढ़ा है. कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था. इंडसइंड बैंक में 1.36 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा था.

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 2.57 फीसदी नीचे था और अदानी पोर्ट्स 1.30 फीसदी टूटा. एनटीपीसी में 1.13 फीसदी की गिरावट देखी गई. एमएंडएम और आयशर मोटर्स में 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा है.

आज कारोबार खुलने के कुछ मिनटों के भीतर बैंक निफ्टी ने 18,000 का स्तर पार कर लिया था. शुरुआती ट्रेड में बैंक निफ्टी 281.65 अंक यानी 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 18,161.85 पर कारोबार हो रहा था.

सेंसेक्स में प्री-ओपन बाजार में 85.68 अंक यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 30,904 पर कारोबार हो रहा था.

Related Articles