सूडान : प्रधानमंत्री के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे

काहिरा (एजेंसी).  सूडान (Sudan) की सरकारी मीडिया ने कहा कि राजधानी खारतूम में कल हुए एक विस्फोट में प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक (Abdalla Hamdok)  बाल-बाल बच गए। हमदोक के परिवार ने विस्फोट के बाद उनके सुरक्षित होने की पुष्टि की है। यह विस्फोट हमदोक के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।

यह भी देखें :-

होली 2020 : प्रियंका चोपड़ा और कटरीना के फोटो, विडियो सोशल मीडिया में मचा रहे धूम, देखें

प्रधानमंत्री के कार्यालय के निदेशक अली बखित ने सोमवार को कहा, “प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक की कार में विस्फोट हुआ था, लेकिन भगवान का शुक्र था कि किसी को चोट नहीं पहुंची।” वहीं, हमदोक के कार्यालय के एक सदस्य ने एक अंतरराष्ट्रीय न्यूज चैनल को बताया कि पीएम को सेफ जगह पर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

होली 2020 : सब कुछ प्राप्त हो सकता है होली की रात

प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक का जन्म 1956 में साउथ-सेंट्रल कोर्डोफन प्रांत में हुआ था। उन्हें अर्थशास्त्री और पूरे अफ्रीका में आर्थिक विकास में विशेषज्ञता वाले वरिष्ठ नीति विश्लेषक के तौर पर 30 साल काम करने का अनुभव है। हमदोक को पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के बाद वहां सेना को निरंकुश राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को अप्रैल में सत्ता से बेदखल करना पड़ा और एक असैन्य सरकार आई। 

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार में मचा कोहराम सेंसेक्स 2357 अंक गिरा

Related Articles