सुशांत केस: IPS को क्वारंटीन करने पर बोले बिहार DGP- मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग, एक्टर को न्याय दिलाएंगे

पटना (एजेंसी). सुशांत केस : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के मामले में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है. जांच के लिए मुंबई गए आईपीएस और पटना एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने बड़ा बयान दिया है. गुप्तेशवर पांडे ने मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि हम सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें :

फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने के दाम, जानें आज कितना महंगा हुआ सोना खरीदना

डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने कहा कि ‘’हमारा आईपीएस अफसर मुंबई गया, मुंबई पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया. जबकि पांच दिन पहले हमारे चार अफसर गए थे, उनको क्वारंटीन क्यों नहीं किया? रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं, कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’केवल इसी को क्वारंटीन करने के लिए आपका नियम-कानून आ गया. कानून में छूट देने का प्रावधान है, मुंबई पुलिस ने क्यों नहीं दी?’’

यह भी पढ़ें :

अयोध्या में रामार्चा पूजा जारी, भूमि पूजन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गुप्तेशवर पांडे ने आगे कहा, ‘’हम लोग सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं. हम किसी निर्दोष का फंसाने के पक्ष में नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा, “जब से मामले की शुरुआत हुई है, मैंने एक लाइन महाराष्ट्र के खिलाफ नहीं बोली है, लेकिन जब मेरे अधिकारी को कोई सहयोग नहीं कर रहा है तो मैंने अपनी बात रखी है. अब तो मुझे भी डर लग रहा है.’’

यह भी पढ़ें :

Facebook ने Whatsapp Web पर शुरू की ये विशेष सर्विस, जाने क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल

डीजीपी ने कहा, ‘’मैंने वहां पत्र भी लिखा कि इस केस में सहयोग दिखाए, लेकिन वहां से कोई हेल्प नहीं मिल रही है. मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया. आज 50 दिन हो गए लेकिन किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है.’’

यह भी पढ़ें :

मुंबई : भारी बारिश के बाद 26 इलाकों में भारी जलभराव, हाईटाईड के चलते BMC की लोगों को घरों में रहने की सलाह

Related Articles