अयोध्या में रामार्चा पूजा जारी, भूमि पूजन से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नई दिल्ली(एजेंसी): अयोध्या में राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गई है. आज गणपति पूजन है और कल मंगलवार को रामर्चा पूजन होगा. ये पूजन सुबह 9 बजे शुरू होकर क़रीब 5 घंटे तक चलेगा. इसमें कुल 6 पुजारी शामिल होंगे. इसके बाद अगले दिन यानी पांच अगस्त को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा. इसमें सीमित संख्या में पुजारी शामिल होंगे, क्योंकि कोरोना के नियमों का पालन करना है.

यह भी पढ़ें :

सुशांत केस: IPS को क्वारंटीन करने पर बोले बिहार DGP- मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग, एक्टर को न्याय दिलाएंगे

अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. सीएम योगी यहां भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे. योगी आदित्यनाथ आज दोपहर के करीब अयोध्या पहुंचेंगे और शाम तक रहेंगे. इसके अलावा वह पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भूमि पूजन से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढ़ें :

Facebook ने Whatsapp Web पर शुरू की ये विशेष सर्विस, जाने क्या हैं और कैसे करें इस्तेमाल

Related Articles