नई दिल्ली (एजेंसी)। सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर अजाज में विस्फोटक से लदी एक कार में धमाका हो गया, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय सूत्र ने बताया कि विस्फोट शहर के मध्य क्षेत्र में एक भीड़ भरे स्थान पर हुआ। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
इससे पहले इस्राइल ने पड़ोसी देश से दुर्लभ रॉकेट के हमले के जवाब में रविवार को सीरिया में हवाई हमले में 10 लोग मारे गए। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ (एसओएचआर) ने बताया कि विस्फोट में पांच नागरिकों और ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स’ (एसडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए हैं। बता दें कि एसडीएफ अमेरिका समर्थित कुर्दिश अरब गठबंधन है।