सियाचिन के उत्तरी ग्लेशियर में हिमस्खलन, कुछ जवान दबे

यह भी पढ़ें :

जेएनयू मार्च : बैरिकेडिंग तोड़ पार करने की कोशिश, कई छात्र हिरासत में

नई दिल्ली (एजेंसी). सियाचिन के उत्तरी ग्लेशियर में आए एवलांच (हिमस्खलन) से कुछ जवान बर्फ में दब गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, कम से कम आठ जवान लापता हैं. इन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये जवान आज दोपहर में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.

यह भी पढ़ें :

आईडिया, एयरटेल का भी टैरिफ बढ़ेगा 1 दिसंबर से

सियाचिन ग्लेशियर हिमालय के पूर्वी काराकोरम पर्वत श्रृंखला में स्थित है, जहां भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा समाप्त होती है. सेना ने इस इलाके में एक ब्रिगेड तैनात कर रखे हैं, जहां कुछ चौकियां 6,400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं.

सियाचिन ग्लेशियर पर 13 अप्रैल, 1984 से ही सेना का नियंत्रण है, जब पाकिस्तानी सेना को हरा कर चोटी पर कब्जे के लिए ‘ऑपरेशन मेघदूत’ (एक सैन्य कार्रवाई का कूट नाम) लांच किया गया था.

यह भी पढ़ें :

Jio द्वारा लगाए गए IUC शुल्क पर इस माह के अंत तक फैसला लेगा TRAI

Related Articles

Comments are closed.