शेयर बाजार में खरीदारी बढ़ी, चढ़ा सूचकांक

शेयर बाजार : निफ्टी में 170 तो BSE Sensex 557 अंक उछला

नई दिल्ली. शेयर बाजार (Share Market) : मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) में दिनभर खरीदारी हुई. बाजार में सुबह से बढ़त के साथ कारोबार हुआ. मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. आज सेंसेक्स और निफ्टी 1-1% ऊपरी स्तर पर बंद हुए. बीएसई पर सेंसेक्स (BSE Sensex) 557 अंक यानी 1.15% बढ़त के साथ 48,944 पर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी (NSE Nifty) में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई. निफ्टी 170अंक बढ़कर 14,654 पर बंद हुआ. इससे पहले आज सुबह बाजार बढ़त से साथ खुले थे. सेंसेक्स150 अंकों की बढ़त के साथ 48,537 पर खुला था. NSE निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 14,485 के स्तर पर ओपन हुआ था.

यह भी पढ़ें :-

IPL 2021 RCB Vs DC : आज होगा रोमांचक मुकाबला, दोनों टीमे दमदार

जाने शेयर बाजार किस सेक्टर मे हुई जबरदस्त खरीदारी

शेयर बाजार (Share Market) में HINDALCO के शेयर में 5% से ज्यादा का उछाल रहा. टाटा स्टील के शेयर 4% उछल कर बंद हुआ. LT के शेयर में 3% से ज्यादा उछाल रहा. DIVISLAB के शेयर में भी 3% से ज्यादा उछाल रहा. RIL के शेयर में जबरदस्त खरीदारी हुई. कारोबार बंद होते समय रिलायंस के शेयर 2.66% उछले.  BAJFINANCE के शेयर भी टाॅप 5 गेनर्स में शामिल रहे. वहीं, HDFCLIFE के शेयर में गिरावट देखी गई. SBILIFE, MARUTI, NTPC और NESTLEIND के शेयर टाॅप लूजर्स में रहें.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, कई घायल

मार्केट कैप 2,06,66,415.28 करोड़ रुपये हो गया. बीएसई पर आज कुल 3,119 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इनमें से करीब 1,960 में बढ़त तो 997 गिरावट के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बदला प्रभार, देखें सूचि

 

Related Articles