WhatsApp : जाने कैसे सेव करें मनपसंद स्टेटस

Whatsapp Features

WhatsApp : इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स का स्टेटस फीचर सबसे ज्यादा फेमस और हिट है. फेसबुक, इंसटाग्राम से लेकर WhatsApp तक सभी में आपको स्टेटस फीचर मिल जाएगा. लोग अपनी फोटो, विचार या कोई वीडियो स्टेटस में लगाते हैं. व्हाट्सऐप के स्टेटस फीचर को काफी वक्त हो गया है लेकिन इसका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ. इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर में लॉकडाउन बढ़ा, आदेश जारी, देखें क्या है नई गाइड लाइन

Whatsapp पर हर दिन लाखों फोटो और वीडियो स्टेटस के रूप में पोस्ट होते हैं. खास बात ये है कि व्हाट्सऐप का स्टेटस 24 घंटे बाद अपने आप हट जाता है. ऐसे में कई बार किसी दोस्त या रिश्तेदार के स्टेटस को देखकर उसे डाउनलोड या सेव करने का मन करता है. लेकिन बहुत सारे लोगों को ऐसा कोई ऑप्शन नहीं दिखता. कई लोग फोटो को तो स्क्रीन शॉट के जरिए सेव कर लेते हैं लेकिन वीडियो को डॉउनलोड नहीं कर पाते.

यह भी पढ़ें :-

अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) 14 मई को जाने क्या हैं खरीददारी का शुभ मुहूर्त

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे जिनसे आप अपने पसंदीदा स्टेटस को चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे आपके फोन में मौजूद उस हिडन फोल्डर के बारे में जहां स्टेटस वाली फोटो और वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाती हैं लेकिन आपको पता नही चलता. आइये जानते हैं.

यह भी पढ़ें :-

Disha Patani ने शेयर की बेडरूम में ली गई फोटो, बरपा रही कहर

अभी तक शायद आपको ये पता नहीं होगा कि आपके फोन में ही एक फोल्डर होता है जहां WhatsApp स्टेटस के फोटो और वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं. जब आप किसी के स्टेटस पर क्लिक करते हैं तो फोटो और वीडियो इसी फोल्डर में डाउनलोड हो जाते हैं. शायद अभी तक आपको पता नहीं होगा ये फोल्डर आपको फोन में ही छिपा होता है. इसके लिए सबसे पहले आपको Statuses फोल्डर को अनहाइड करना होगा.

यह भी पढ़ें :-

आज का राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन राशि वालों को उत्तम परिणाम, कर्क कन्या, राशि वाले तनाव से बचें

WhatsApp, Statuses फोल्डर को अनहाइड करने के लिए अपने फोन को रीबूट या आईओएस डिवाइस को जेलब्रेक करने की जरूरत नहीं है. आपको सिर्फ File Manager के मेन्यू बार में जाना है. यहां आपको एक सेटिंग्स का ऑप्शन नजर आएगा. Settings पर क्लिक करने के बाद एक Unhide Files का ऑप्शन दिखेगा. अनहाइड पर क्लिक करने के बाद फाइल मैनेजर में एक WhatsApp फोल्डर होगा, उसमें जाएं.

इसके बाद आपको एक Media फोल्डर दिखाई देगा. मीडिया फोल्डर में जाने के बाद एक और Statuses नाम का हिडन फोल्डर दिखाई देगा. आपको इसी फोल्डर में देखे गए स्टेटस वाले सभी फोटो और वीडियो मिल जाएंगे. एक बार आपको ये पता लगने पर आप किसी भी वीडियो या फोटो को देख सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-

प्रेंग्नेंसी (Pregnancy) के बाद कैसे करें वजन कम (Weight Loss)

Related Articles