नई दिल्ली (एजेंसी). नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में जारी विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दाखिल की गई अर्जी पर सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार 10 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें
BODO समझौते पर आज असम में जश्न का माहौल, रैली को संबोधित करने गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में चुनाव है, उससे पहले सुप्रीम कोर्ट को इसपर सुनवाई करनी चाहिए.दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम समझते हैं कि वहां समस्या है. सवाल है कि इसे सुलझाया कैसे जाए और क्या निर्देश जारी किये जाएं. कोर्ट ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चलते इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी.
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : बारिश के कारण धान नही बेच पाए किसानों को पुनः जारी होगा टोकन
बता दें कि शाहीन बाग प्रोटेस्ट का शुक्रवार को 55वां दिन है. CAA-NRC के खिलाफ महिलाएं और बच्चे बीते 15 दिसंबर से यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले. इस प्रोटेस्ट की वजह से को नोएडा और बाकी दिल्ली से जोड़ने वाले शाहीन बाग इलाके की ये सड़क पिछले 55 दिन से बंद है. इस वजह से लोगों और वहां रहने वालों को काफी दिक्कतें हो रही हैं.
यह भी पढ़ें
Comments are closed.