विश्वकप के लिए साउथ अफ्रीका टीम का एलान, फॉफ डू प्लेसिस को कप्तानी, डुमिनी और ताहिर का आखरी विश्वकप

नई दिल्ली (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम में पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को भी शामिल किया है।

अमला को विश्व कप टीम में शामिल करने के बाद युवा बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स को बाहर बैठना पड़ा है। 29 वर्षीय हैंड्रिक्स ने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा था। हालांकि उन्होंने 18 वनडे मैचों में केवल 26 के औसत से ही रन बनाए हैं।

अमला के अलावा शीर्ष क्रम बल्लेबाजों में कप्तान फॉफ डु प्लेसिस, एडेन मारक्रम और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। मध्य क्रम में ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रैसी वान डेर डूसन और डेविड मिलर रहेंगे।

ड्यूमिनी इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उनके साथ लेग स्पिनर इमरान ताहिर का भी यह आखिरी विश्व कप होगा, जिन्हें 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। ताहिर के साथ तबरेज शमसी भी स्पिनर की भूमिका में होंगे।

तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी डेल स्टेन, कगिसो रबाडा, एंडिल फेहलुकवाओ, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्टजे और ड्वेन प्रिटोरियस के कंधों पर होगी। इसके अलावा प्रिटोरियस, फेहलुकवाओ और ड्युमिनी हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका निभाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड के साथ लंदन में खेलना है।

विश्वकप के लिए टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी नगिदी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेहलुकवाओ, ड्वन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शमसी, डेल स्टेन, इमरान ताहिर, रैसी वेन डर डूसेन.

Related Articles