वाइस एडमिरल करमबीर सिंह की अगले नेवी चीफ के तौर पर नियुक्ति

नई दिल्ली (एजेंसी)। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया गया है। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिंह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वर्तमान में वाइस एडमिरल सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत हैं।

सिंह को जुलाई 1980 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था, एडमिरल ने 1982 में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में अपने पंख अर्जित किए और चेतक और कामोव हेलीकॉप्टरों पर बड़े पैमाने पर उड़ान भरी। वह डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर, मुंबई से स्नातक हैं और इन दोनों संस्थानों में निर्देशन स्टाफ के रूप में कार्य भी किया है।

लगभग 36 वर्षों के अपने करियर में, एडमिरल ने एक भारतीय तटरक्षक जहाज, एक नौसेना मिसाइल कार्वेट और साथ ही निर्देशित मिसाइल डेस्ट्रोयर्स की कमान संभाली है। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर के रूप में भी काम किया है।

Related Articles