नई दिल्ली(एजेंसी). राहुल गांधी (Rahul Gandhi): देश में कोरोना संकट को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन और सरकार की अदूरदर्शी नीतियों की वजह से देश का हर तबका परेशान है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को इस संकट से निपटने के लिए सलाह दी है।
दरअसल, लॉकडाउन के चलते देश में सभी तरह के बिजनेस, आर्थिक गतिविधियों और देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना वायरस से उपजे संकट की वजह से देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। अब इस संकट पर सरकार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जरूरी सलाह दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए सलाह देते हुए कहाकि अगर सरकार ने अर्थव्यवस्था को शुरू करने के लिए नकद राशि खर्च नहीं की तो देश के गरीब तबाह हो जाएंगे और सरकार से सांठगांठ रखने वाले उद्योगपति इस देश के मालिक बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खारिज किए मीटू मूवमेंट के तहत लगे आरोप, बोले- झूठे आरोप के चलते मेरे एक फैन की हुई थी मौत
राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि, अगर भारत सरकार अर्थव्यवस्था को शुरू करने के लिए अब नकद नहीं डालती है तो गरीब तबाह हो जाएंगे, मध्य वर्ग नया गरीब हो जाएगा। सांठगांठ वाले पूंंजीपति पूरे देश के मालिक बन जाएंगे। दरअसल, कांग्रेस लगातार सरकार से यह मांग कर रही है कि देश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कुछ महीनों तक 7500 रुपये की आर्थिक मदद हर महीने देकर उनको संभालने का काम करे।
यह भी पढ़ें :
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खारिज किए मीटू मूवमेंट के तहत लगे आरोप, बोले- झूठे आरोप के चलते मेरे एक फैन की हुई थी मौत
If GOI doesn’t inject cash to start the economy now:
1. The poor will be decimated.
2. The middle class will become the new poor.
3. Crony capitalists will own the entire country. pic.twitter.com/fEmEKONOMF— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2020