लॉकडाउन का पहला दिन: गंभीर नहीं दिखे लोग, बेवजह घूमते नज़र आए, कई जगह पुलिस को बरसाने पड़े डंडे

नई दिल्ली(एजेंसी ) : जानलेवा कोरोना वायरस (Covid-19) को लेकर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूरे देश में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन का एलान किया. आज लॉकडाउन का पहला दिन है. पहले ही दिन लोग लॉकडाउन को लेकर गंभीर नहीं दिखे और सड़कों पर चहलकदमी करते और बेवजह वाहन दौड़ाते नज़र आए. हालांकि आज नवरात्री का पहला दिन था, इसलिए दुकानों और मंदिरों में जाने के लिए लोग घर से निकले. इस बीच करीब 10 बजे जब लोग ऐसे ही चहलकदमी करते रहे तो पुलिस ने उनसे घर जाने की अपील भी की. इस दौरान जो लोग नहीं माने, पुलिस को मजबुरन उनपर लाठीचार्ज करना पड़ा. जानिए आज लॉकडाउन के दिन कैसे हालात थे.

यह भी पढ़ें :-

सरकार से राहत पैकेज की उम्मीद में सेंसेक्स 1600 अंक उछला, निफ्टी 8200 के पार

दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ हैं. अमूमन यहां पर लंबी-लंबी ट्रकों की कतारें लगी हुई नजर आती है. एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में है. लेकिन लॉकडाउन के चलते यहां भी सन्नाटा पसरा हुआ है. आढ़तीयों का कहना है कि दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक ड्राइवर लॉकडाउन के चलते यहां आने से बच रहे हैं. साथ ही जो रास्ते में छोटी मंडिया पड़ती है, वह अपने माल को वहीं उतार रहे हैं. फिलहाल मंडी में सब्जियों की कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो और पॉजिटिव्ह केस,1 रायपुर में

पूर्वी दिल्ली में सड़कों पर लोगों की भीड़ है. तमाम दुकानें खुली हुई हैं और लोग जहां-तहां इकट्ठा हुए हैं. कहीं लोग घबराहट में ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदने के लिए भीड़ लगाए हुए हैं, तो कहीं कुछ लोग बिना बात रोड पर घूमते हुए दिख रहे हैं. गाड़ियां भी तेज रफ्तार में सड़कों पर चल रही हैं. पुलिस वालों की बात लोग मानने के लिए तैयार नहीं है. मुख्य सड़कों पर पुलिस लोगों को रोक करके पूछताछ करके वापस भेज रही है, मगर आसपास के इलाकों में ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज ज़्यादा असर देखने को मिल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में दाखिल होने वाले रास्तों पर जितना ट्रैफिक और गाड़ियां दिख रही थी, आज उससे काफी कम ट्रैफिक और गाड़ियां नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें :-

Lockdown: अब SD क्वालिटी में चलेंगे सारे वीडियो एप, पीएम मोदी के साथ में बैठक में फैसला

संगम नगरी प्रयागराज में इस लाकडाउन का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. यहां प्रमुख चौराहों-रास्तों और सड़कों पर तो सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस भी मुस्तैद नज़र आ रही है, लेकिन गलियों, रिहाइशी बस्तियों और कालोनियों में लोग कोरोना के खतरे से बेपरवाह बने हुए चहलकदमी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग ज़रूरी कामों से घरों से निकल रहे हैं तो तमाम लोग बेवजह घूमते और वाहनों से फर्राटा भरते नज़र आ रहे हैं. यहां कुछ लोग दूसरों के लिए ख़तरा पैदा कर रहे हैं. हालांकि ऐसा करने वालों की संख्या कम ही है और ज़्यादातर लोग घरों में ही हैं.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में शराब दुकान, बार, रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद, देखें आदेश

अमृतसर में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन है. जिसके चलते अमृतसर की सभी सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं. हालांकि पिछले दो दिनों में कर्फ्यू का शक्ति से असर देखने को मिला और बहुत कम गिनती में लोग सड़कों पर नजर आए. पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, सब्जी, किराना की कुछ दुकानें खुली. आज की डिलीवरी घरों में की जा रही है. किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं है.

यह भी पढ़ें :-

चैत्र नवरात्र : ब्रह्म योग की युति में प्रारम्भ नवरात्री पुरे नौ दिन रहेगी, देखें घट स्थापना के मुहूर्त

लॉकडाउन की अपील को दरकिनार कर कुछ लोग जम्मू में जारी बंदिशों को तोड़ शहर में घूम रहे हैं, जिनके खिलाफ अब जम्मू पुलिस सख्ती दिखा रही है. पुलिस ने ऐसे लोगो को सजा देने का एक नायाब तरीका ढूंढ निकला है.  जम्मू पुलिस ने प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी प्रोटोकॉल को तोड़ने वालो से निपटने का अनोखना तरीका निकला है. जम्मू पुलिस शहर के मुख्य चौक चोराहों पर नाके लगाकर उन लोगों की शिनाख्त कर रही है जो बिना किसी ज़रूरी काम के घरों से बाहर निकले हैं इसके बाद इन लोगों को उसी चौक पर बनाये गए चूने के गोलों में काफी समय तक बिठाया जा रहा है और साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूरी प्रोटोकॉल समझाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-

लॉकडाउन : भूपेश बघेल का अभिनव प्रयास, सहायता की आवश्यकता हैं, इन नंबरों पर संपर्क करें

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी लॉकडाउन को लेकर बड़ा बयान दिया है. केसीआर ने कहा है, “यदि लोग कोरोनावायरस को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन का पालन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति खड़ी हो सकती है कि हमें 24 घंटे कर्फ्यू लगाए और नियम का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने के आदेश देने पड़ सकते हैं.”

बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. यह लॉकडाउन आज से लागू हुआ है.

यह भी देखें :-

Lockdown में खुद ही घर के काम कर रहे हैं ये बॉलीवुड सेलेब, आपने पहले नहीं देखी होंगी ऐसी PHOTOS

Related Articles