लंदन (एजेंसी)। लंदन में रह रहे भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पंजाब नैशनल बैंक के साथ 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी नीरव के खिलाफ लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था, जिस पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। इस बारे में जांच एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही उसकी औपचारिक गिरफ्तारी हो सकती है। इसके बाद मोदी को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां वह अपनी जमानत और प्रत्यर्पण के लिए कानूनी मदद ले सकेगा।
हाल ही में हीरा कारोबारी को बदले हुए हुलिये के साथ लंदन में देखा गया था। सीबीआई ने इंटरपोल और यूके प्रशासन से भगोड़े कारोबारी के खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस पर कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी। एजेंसियां लंबे समय से नीरव मोदी का ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कराने की कोशिश में जुटी हैं। ब्रिटेन से पिछले साल जुलाई-अगस्त में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की आधिकारिक मांग की गई थी।