नई दिल्ली(एजेंसी) : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए प्लान्स की घोषणा की है. कंपनी ने नया एड-ऑन पैक पेश करने के साथ 2,399 रुपये के एक नए लॉन्ग टाइम प्लान को लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 151 रुपये से 251 रुपये तक की है.
यह भी पढ़ें :
अजित जोगी की हालत अभी भी अत्यंत गंभीर 72 घंटे महत्वपूर्ण : नारायण हॉस्पिटल
रिलायंस जियो के 2399 वाले प्लान के साथ प्रति दिन 2GB डेटा यूजर्स को मिलता है. यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है और यह कुल 730GB डेटा देता है. इस प्लान मेें Jio नेटवर्क के साथ-साथ अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इन सभी फायदों के अलावा यूजर्स को My Jio ऐप में उपलब्ध बाकी एप्स का एक्सेस भी मिलेगा जिसमें JioCinema, JioTV, और अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
KBC 2020: आज से शुरू हो रहे है सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे करें अप्लाई
बता दें कि रिलायंस जियो का एक 2,121 रुपये में मिलने वाला लॉन्ग टाइम प्लान है. यह प्लान जनवरी 2020 में शुरू किया गया था. इस प्लान के तहत, यूजर्स को प्रति दिन 1.5GB 4G डेटा मिलता है.साथ ही इस प्लान में कुल डेटा 504GB मिलता है. इसके अलवा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य यूजर्स के साथ कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट मिलते हैं. इसके साथ प्रतिदिन के 100 एसएमएस भी फ्री है. वहीं यूजर्स को My Jio ऐप में उपलब्ध बाकी एप्स का एक्सेस भी मिलेगा जिसमें JioCinema, JioTV, और अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
लॉकडाउन में वरुण धवन ने बेहद खास अंदाज में मनाया गर्लफ्रेंड नताशा का बर्थडे, सालों से कर रहे हैं डेट
Reliance Jio Rs 151 एड-ऑन पैक: इस प्लान में 30GB डेटा मिलता है.
Reliance Jio Rs 201 ऐड-ऑन पैक: इस प्लान में 40GB डेटा मिलता है.
Reliance Jio Rs 251 ऐड-ऑन पैक: इस प्लान में 50GB डेटा मिलता है.
यह भी पढ़ें :
Comments are closed.