Gold Price : जानें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बैंगलुरू में आज सोने के दाम क्या हैं

नई दिल्ली(एजेंसी): कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के कारण आज सभी मेट्रो शहरों में सोने की दरों में बढ़ोतरी देखी गई है. वही, चांदी की दरों में भी 1450 रुपये की वृद्धि हुई है.

देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड पर 50 रुपये बढ़े हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 44,750 रुपये हो गई है. वहीं 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने पर 70 रुपये का उछाल आया है. जिसके बाद इसके दाम 46,530 रुपये हो गए हैं.

चेन्नई में सोने की अच्छी मांग है, जिसे न केवल एक मूल्यवान धातु के रूप में देखा जाता है, बल्कि लगातार पैसा कमाने के जरिए के रूप में भी देखा जाता है. चैन्नई में सोने की दर में रु 350 की वृद्धि हुई है. बढ़े हुए दामों के बाद 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 44,490 और 24 कैरेट वाले गोल्ड के दाम 47,250 प्रति दस ग्राम हो गए हैं.

कोलकाता में 22 कैरेट सोने पर 50 रुपये बढ़े हैं. अब इसकी कीमत 44,750 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. वहीं 24 कैरेट पर 60 रुपये का इजाफा हुआ है. जिसके बाद इसके दाम 46,510 प्रति दस ग्राम तक पहुंच गए हैं.

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड पर 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. बढ़ी कीमत के बाद 44, 750 प्रति दस ग्राम हो गई है. साथ ही 24 कैरेट सोने पर भी 50 रुपये बढ़े हैं अब इसकी कीमत 45,750 प्रति दस ग्राम हो गई है.

Related Articles