KBC 2020 : आज से शुरू हो रहे है सीजन 12 के रजिस्ट्रेशन, जानिए कैसे करें अप्लाई

नई दिल्ली(एजेंसी) : कौन बनेगा करोडपति 2020 (KBC 2020 Starat Date) : लॉकडाउन में इन दिनों जहां पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री ठप पड़ी है और पुराने सीरीयल का रीटेलीकास्ट हो रहा है. वहीं महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने फैंस के ल‍िए उनका पसंदीदा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन लेकर आने को तैयार हैं. 9 मई यानी आज से ही इस शो के रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो रहे हैं और अमिताभ बच्‍चन सवाल पूछना शुरू करने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

अजित जोगी की हालत अभी भी अत्यंत गंभीर 72 घंटे महत्वपूर्ण : नारायण हॉस्पिटल

आज से रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अमिताभ बच्‍चन केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछना शुरू करेंगे. ये सवाल दर्शकों से 22 मई तक पूछे जाएंगे. आप अपने सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

IPL में जब इस खिलाड़ी ने लिया हरभजन सिंह का विकेट, भज्जी ने कहा- इससे शर्मनाक पल कुछ और नहीं हो सकता

बता दें कि हाल ही में खुद अमिताभ बच्‍चन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह इस शो के प्रोमो की शूटिंग अपने घर से ही कर रहे हैं. अब आपको बता दें कि लॉकडाउन के इन दिनों में घर बैठे-बैठे ही आप भी करोड़पति बनाने वाले इस शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. केबीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप Sony Liv ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 5 और मरीज हुए ठीक, 16 का इलाज जारी

वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा है कि मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही रखे गए हैं. प्रोग्राम शुरू करने में 3 महीनों का समय लिया जाता है. उम्मीद है कि तब तक चीजें नॉर्मल हो जाएंगी. बता दें कि केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू.

यह भी पढ़ें :

रिलायंस जियो ने 2GB प्लान के साथ की नए एनुअल प्लान की घोषणा, तीन एड ऑन पैक के बारे में भी बताया

Related Articles