नई दिल्ली, (एजेंसी)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि देश में कालेधन व भ्रष्टाचार से निपटने में 2016 का नोटबंदी का फैसला `एक महत्वपूर्ण कदम` था। संसद के बजट सत्र की शुरुआत पर लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, `कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में नोटबंदी का फैसला एक महत्वपूर्ण कदम था। इस फैसले ने कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया और वह धन, जो व्यवस्था से बाहर था, उसे प्रणाली में वापस लाया गया। सरकार के इस कदम ने देश को अस्थिर करने वाली ताकतों और कालेधन के प्रवाह में मदद करने वाली व्यवस्थाओं की कमर तोड़ दी है।`
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, `मेरी सरकार ने कालेधन के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।`
उन्होंने कहा कि टैक्स हेवेन समझे जाने वाले अनेक देशों के साथ समझौते किए गए हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि 3.38 लाख फर्जी कंपनियों को बंद कर दिया गया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि बेनामी ट्रांजैक्शन एक्ट, धनशोधन रोकथाम अधिनियम और आर्थिक अपराध करके भागने वालों के खिलाफ बने कानून के तहत 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई है।