रायपुर : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चल दादाबाड़ी में किया गया ध्वजारोहण

रायपुर जैन समाज ने किया लॉक डाउन के नियमों का पालन

रायपुर (अविरल समाचार). श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अंतर्गत दादाबाड़ी स्थित चल मंदिर का ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी बनाकर ध्वज का आरोहण किया गया. जिसके अंतर्गत विधिकारक विमल गोलछा द्वारा सत्तरभेदी पूजा पढ़ाई गई व ध्वजा में अष्टप्रकारी जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप, अक्षत, नैवेद्य व फल के माध्यम से मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई.

यह भी पढ़ें :-

नए और पुराने टैक्स सिस्टम में से चुनने में गलती हो गई तो इस तरह कर सकते हैं चेंज

ध्वजा के इस क्रम में प्रत्येक परिवार से सिर्फ एक व्यक्ति के द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई. सर्वप्रथम मूलनायक धर्मनाथ स्वामी की ध्वजा प्रकाशचंद सुराना परिवार, दादा गुरुदेव की ध्वजा मंगलचंद लुणावत परिवार, पद्मावती माता की ध्वजा गौतमचंद संपत झाबक परिवार व नाकोड़ा भैरवजी की ध्वजा श्रेयांश पाटनी परिवार की तरफ से हुई. इस अवसर पर अध्यक्ष विजय कांकरिया, कार्यकारी अध्यक्ष अभय भंसाली, ट्रस्टीगण तिलोकचंद बरड़िया, उज्जवल झाबक व राजेंद्र गोलछा उपस्थित थे. ध्वजा कार्यक्रम के अंत में दादा गुरुदेव से विशेष अर्चना की गई व मंत्रोच्चार के माध्यम से कोरोना महामारी से लड़ने हेतु संघ व समाज को शक्ति व संबल प्रदान करने निवेदन किया गया.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना संकट: Lockdown के बीच लोगों में बढ़ रही है आर्थिक असुरक्षा की भावना, जानें- इसका मनोवैज्ञानिक समाधान

ज्ञात रहे श्री ऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के फलस्वरूप 25 मार्च से आज दिनांक तक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को सुबह-शाम अलग-अलग लगभग 550 फूड पैकेट, जोन क्रमांक 7 में 100 पैकेट, मौदहापारा, गोलबाजार, कोतवाली, गंजपारा, देवेंद्रनगर थानों में लगभग 200 पैकेट तथा स्मार्ट सिटी में सुबह-शाम प्रतिदिन 500 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त साधर्मिक भाइयों-बहनों के लिए राशन व नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-

जमातियों को लेकर बबीता फोगाट ने की थी विवादित टिप्पणी, जायरा वसीम ने ऐसे दिया जवाब

Related Articles