छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में JSPL कर रहा हरसंभव मदद, COO स्वयं जुटे अभियान में


रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19 In Chhattisgrh) महामारी से लड़ने के लिए जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड (JSPL) लगातार केंद्र और राज्य सरकार तथा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद मुहैया कराने में जुटा हुआ है। कंपनी के COO छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी खुद इस दिशा में पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें :-

कोरोना संकट: Lockdown के बीच लोगों में बढ़ रही है आर्थिक असुरक्षा की भावना, जानें- इसका मनोवैज्ञानिक समाधान

दुनियाभर में फैली महामारी कोविड-19 से जूझने के लिए देश एकजुटता का परिचय दे रहा है। इस कठिन दौर में जरूरतमंदों तक अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के लिए जिंदल स्टील एंड पाॅवर लिमिटेड द्वारा पूरी प्रतिबद्धता से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कंपनी ने जिला न्यायालय परिसर में सैनिटाइजेशन कैबिन भी लगाया है। इस कैबिन से न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले सभी लोगों को सैनेटाइज किया जा सकेगा। जिला प्रशासन के साथ मिलकर कंपनी शहर में एक और स्थान पर भी सैनिटाइजेशन कैबिन लगाने की तैयारी में है। जल्द ही दूसरे कैबिन की भी स्थापना होगी।

यह भी पढ़ें :-

पहली ही नजर में ऐश्वर्या राय को दिल दे बैठे थे अभिषेक बच्चन, 10 साल बाद रचाई थी शादी

सरावगी ने बताया कि चेयरमैन नवीन जिंदल के मार्गदर्शन में कंपनी, अपनी ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराने का पूरा प्रयास कर रही है। पहले चरण में राशन और खाद्य सामग्री के वितरण के बाद जेएसपीएल ने मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन के निर्देशन में जरूरत के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। रायगढ़ में कंपनी की ओर से जिला न्यायालय सहित दो स्थलों पर सैनिटाइजेशन कैबिन स्थापित किए जा रहे हैं। फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल में 113 बिस्तर कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। कोरोना वारियर्स के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें :-

नए और पुराने टैक्स सिस्टम में से चुनने में गलती हो गई तो इस तरह कर सकते हैं चेंज

प्लांट के सभी एंट्री गेट्स पर लगा सैनिटाइजेशन कैबिन

जेएसपीएल में काम रहे कर्मचारियों एवं श्रमिकों को संक्रमण से बचाने के लिए भी सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। संयंत्र के सभी प्रवेश द्वारों पर सैनिटाइजेशन केबिन लगा दिया गया है, ताकि आने-जाने के दौरान सभी लोग यहां सैनिटाइज हो सकें। कार्यस्थल पर भी फिजिकल डिस्टेन्सिंग के साथ हैंडवाश, साबुन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। संयंत्र के साथ ही काॅलोनी परिसर में भी सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा संयंत्र में आने-जाने वाले ट्रकों और दूसरे वाहनों को भी एंट्री गेट पर ही सैनिटाइज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों को फिजिकल डिस्टेन्सिंग सहित कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और कड़ाई से पालन के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें :-

जमातियों को लेकर बबीता फोगाट ने की थी विवादित टिप्पणी, जायरा वसीम ने ऐसे दिया जवाब

Related Articles