रायपुर (अविरल समाचार)। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अभी भी शीतलहर जारी हैं. रायपुर (Raipur) सहित आस पास के इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. बच्चों को इससे राहत देने के लिए शासन ने स्कूलों (School) के समय में परिवर्तन के आदेश दिए थे. जारी शीतलहर को देखते हुए शासन ने स्कूलों के बदले टाइम जो पहले 10 जनवरी तक तय थे अब बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया हैं। डीईओ कार्यालय की तरफ से सभी प्राचार्य व स्कूल प्रमुखों को इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें :
‘Jersey’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर को लगी चोट, होंठ में लगे 13 टांके
जारी आदेश में दो पालियों में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों में सुबह साढ़े 8 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों में दोपहर 12.45 से सायं 5 बजे तक कक्षाएं चलेगी। वहीं एक पाली में संचालित स्कूलों की टाइमिंग पूर्व की भांति रखी गयी है। सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूल में कक्षाएं लगा करेगी। ये आदेश जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए लागू होगा।
यह भी पढ़ें :