रायपुर : शास्त्री मार्केट का सब्जी बाजर बंद, पढ़ें अब कहां मिलेगी सब्जी

रायपुर (अविरल समाचार). कोरना वायरस (Covid-19) : नगर पालिका निगम रायपुर (Raipur)raipur ने प्रदेश के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट को आज दोपहर बंद करवा दिया. अब सब्जी लेने के लिए लोगों को अन्य स्थान पर व्यवस्था की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें :-

रायपुर में नहीं हुआ अखबारों का वितरण, 31 मार्च तक नहीं पहुचेगा आपके घर

निगम प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते जारी एडवाइजरी का पालन नहीं करने के कारण शास्त्री मार्केट के सब्जी बाजार को बंद करवा दिया. यहाँ पर लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का तेजी से फैलने का अंदेशा था.    

यह भी पढ़ें :-

Xiaomi के स्मार्ट टच स्क्रीन स्पीकर और प्रोजेक्टर लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां

उल्लेखनीय है कि सरकार ने लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं को निर्धारित समय तक खुलने का आदेश दिया है. इसके तहत हर दिन सुबह शास्त्री बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. जिसके बाद निगम प्रशासन ने आज बंद करने का फरमान जारी किया.

यह भी पढ़ें :-

कोरोना वायरस पर सोनिया गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र, समर्थन और सुझाव एक साथ

हालांकि कारोबारी ठेले में सब्जियां बेच सकते हैं. इसके साथ ही अब नेताजी सुभाष स्टेडियम के सामने और हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड, लाखे नगर में सब्जी बाजार लगेगा.

यह भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : निजी हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम अधिग्रहण का आदेश निरस्त

Related Articles