रायपुर : विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया ‘भूत भाई साहब’ का विमोचन

छत्तीसगढ़ को पुरखों के सपनों के अनुरूप गढ़ना हैं : चरणदास महंत

साहित्य रूमानी के साथ वास्तविक दुनिया से परिचित करता है : भूपेश बघेल

रायपुर (अविरल समाचार) । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charajndas Mahant) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने आज विधानसभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल के कहानी संग्रह ‘भूत भाई साहब‘ (Bhoot Bhai Sahab) का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तक के विमोचन पर कौशल को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रदेश की चार महिलाओं का सम्मान भी किया गया।

यह भी पढ़ें :

CBSE 10th Maths Paper :  पढ़ें कैसे ला सकते हैं ज्यादा नंबर, Smple Paper Link भी देखें

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ बाबा गुरु घासीदास और संत कबीर की पवन धरती है। यह शांति, करुणा और आत्मीय प्रेम की धरती है। हम सबकी कल्पना छत्तीसगढ़ को पुरखों के सपनों के अनुरूप गढ़ने की है। उन्होंने कहा कि यहां साहित्यकारों को हमेशा सम्मान दिया गया। विधानसभा परिसर में पिछले छह माह में साहित्यकारों का यह दूसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें :

शेयर बाजार में अफरा तफरी का माहौल, 1 मिनट में 4 लाख करोड़ डूबे, 1400 अंक निचे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साहित्य रूमानी दुनिया के साथ वास्तविक दुनिया से परिचित करता है। साहित्यकार, पत्रकार और कलाकार समाज को आइना दिखाने के साथ रास्ता दिखाने का काम भी करते हैं। आज साहित्यकारों की जमात में एक और नाम जुड़ गया। उन्होंने व्हाट्सएप पर मिलने वाली लगातार सूचनाओं की सत्यता परखने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि सत्य की तह तक जाने के पहले धारणा बनाना समाज और देश के लिए घातक है।

यह भी पढ़ें :

शादीशुदा आदमी से कभी प्यार मत करना : नीना गुप्ता

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली चार महिलाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें 7 विषयों में पीएचडी करने वाली बस्तर की डॉ. जयमती कश्यप, प्लास्टिक कचरे के प्रति जन जागरूकता के लिए कार्य कर रही भिलाई की सुश्री श्रद्धा साहू, समाजसेवी इंदिरा जैन और गरीब बस्तियों में सेनिटरी पेड वितरित करने वाली शीला बाघमारे शामिल हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्य गीत प्रस्तुत करने वाली तरला दमाहे को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में दिव्यांशी शर्मा ने सरस्वती वंदना पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडेय, पंकज शर्मा, लेखक पंकज सुबीर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी केंद्र रायपुर की प्रमुख कमला बहन प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :

होली 2020 : होलिका दहन में इस मंत्र के प्रयोग से हो सकती हैं लक्ष्मी की बारिश

Related Articles