छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 357 मरीज हुए ठीक, 280 नए मरीजों की पहचान, 8 की मौत
रायपुर (अविरल समाचार). रायपुर में कोरोना के आज भी 106 नए मरीज मिले हैं. वहीं 3 लोगों की मृत्यु हुई हैं. रायपुर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. पिछले कई दिनों से लगातार प्रदेश में सर्वाधिक मरीज राजधानी रायपुर में मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें :
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 24 से 48 घंटो में हो सकती हैं भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 357 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं. वहीं 280 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमे रायपुर जिले से फिर सर्वाधिक 106 मरीज सामने आये हैं. वहीं रायपुर में 3 सहित कुल 8 लोगों की मृत्यु हुई हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2427 हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल 7613 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वाथ्य विभाग द्वारा आज जारी एक मेडिकल बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई हैं.
यह भी पढ़ें :
एक घंटा देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, जानिए- क्या है अयोध्या में PM मोदी का पूरा कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बारे स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को जिन 280 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमे रायपुर से 106, दुर्ग से 42, बस्तर से 37,बलरामपुर, कोंडागांव से 25-25, सूरजपुर से 9, रायगढ़ से 6, राजनांदगांव, महासमुंद से 5-5, बिलासपुर, कांकेर से 4-4, कबीरधाम, बलौदाबाजर, जांजगीर-चांपा, कोरिया से 2-2, धमतरी, नारायणपुर, जशपुर, बीजापुर से 1-1 मरीज शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :
फिल्पकार्ट जियो मार्ट को टक्कर देने के लिए तैयार, डिलीवरी के लिए दोगुना किया अपना इन्फ्रास्ट्रक्चर
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज जिन 357 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं उनमे दुर्ग जिले से 29, राजनांदगांव से 40, बालोद 3, बेमेतरा से 1, कबीरधाम से 23, रायपुर से 178, बलौदाबाजार से 12, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 10, रायगढ़ से 7, जांजगीर-चांपा 16, मुंगेली से 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4, सरगुजा से 7, बलरामपुर से 2, जशपुर से 3, बस्तर से 3, दंतेवाडा 4, सुकमा से 5, नारायणपुर से 1, अन्य 1 मरीज शामिल हैं.
प्रदेश में अब तक कुल 7613 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 2427 एक्टिव मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. इसके साथ ही अब तक पदेश में 10109 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें :
प्रियंका गांधी : ‘राम सबमें हैं, भूमि पूजन बने राष्ट्रीय एकता का अवसर’
Today 280 new COVID-19 cases and 8 death's in the last 24 hours, till now total active cases are 2,427 and total deaths are 69.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/prBhMW4xOC
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 4, 2020