रायपुर में किस वार्ड का कहां होगा नामांकन फार्म जमा

छत्तीसगढ़ शहर सिंहासन : शनिवार सुबह जारी होगी अधिसूचना, नामांकन भी कल से

रायपुर (अविरल समाचार). छत्तीसगढ़ प्रदेश के 151 नगरीय निकायों में चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन फार्म खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. रायपुर नगर निगम समेत अन्य के लिए निर्वाचन की सूचना 30 नवंबर की सुबह 10.30 बजे जारी होगी. 30 नवंबर से छह दिसंबर तक प्रत्याशियों के ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. रायपुर में नामांकन के लिए 70 वार्डों के लिए अलग-अलग जगह जमा होंगे फार्म आइये जानते हैं किस वार्ड के लिए नामांकन फार्म कहां जमा होंगे.

यह भी पढ़ें :

मनोज मंडावी हो सकते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष, चुनाव सोमवार को

रायपुर (Raipur) कलेक्टर परिसर स्थित कक्षों में पार्षद पद के प्रत्याशी अपना नामांकन फार्म जमा कर सकेंगे जो निम्नानुसार हैं :-
कक्ष क्रमांक 2 में वार्ड क्रमांक :- 25,27,37,39,44,45,46

कक्ष क्रमांक 4 में वार्ड क्रमांक :- 11,29,30,32,33,34,47,49,51
कक्ष क्रमांक 7 में वार्ड क्रमांक :- 1,2,3,20,21,22,23,24,70
कक्ष क्रमांक 11 में वार्ड क्रमांक :- 38,40,41,42,43,66,67,68,69
कक्ष क्रमांक 12 में वार्ड क्रमांक :- 35,36,48,50,52,53,56,57,63
कक्ष क्रमांक 17 में वार्ड क्रमांक :- 4,5,6,15,16,17,18,19,26
कक्ष क्रमांक 18 में वार्ड क्रमांक :- 54,55,58,59,60,61,62,64,65
कक्ष क्रमांक 21 में वार्ड क्रमांक :- 7,8,9,10,12,13,14,28,31

यह भी पढ़ें :

छग : रायपुर एयरपोर्ट में राजभाषा छत्तीसगढ़ी में अनाउंसमेंट करने की मांग, 10 दिन का अल्टीमेटम

Related Articles