राजधानी में भारी संख्या में इकठ्ठा हो गए सब्जी व्यापारी, प्रशासन को सुनाई अपनी पीड़ा

रायपुर :कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है. सिर्फ जरूरी चीजों की दुकानें को ही खोलने की अनुमति मिली है. रोजाना जरूरत की दुकानों में सबसे अहम सब्जी की दुकान है, क्योंकि लोग सब्जी रोज खरीदते हैं. यही वजह है कि आर्थिक तंगी से उभरने के लिए आम लोग भी अब सब्जी बेचने के लिए बाजार में उतर गए हैं. जिससे सब्जी व्यापारी नाखुश है और प्रशासन को अपनी पीड़ा सुना रहे हैं.

सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित नया बस स्टैंड में करीब 200 की संख्या में थोक और फुटकर सब्जी व्यापारी इकठ्ठा हो गए है. व्यापारी प्रशासन से शास्त्री बाजार में ही सब्जी की दुकानों को खोलने की मांग कर रहे हैं.

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि इस समय आम लोग और अन्य व्यापारी भी सब्जी बेचने में लग गए है. यदि सब सब्जी बेचने का काम करेंगे, तो हम क्या करेंगे. करीब 2 महीने से अच्छे सब्जी नहीं बेच पाने के कारण व्यापारी नाराज है. उनका कहना है कि शास्त्री बाजार में ही दुकान खोलने की अनुमति दी जाए. जिससे व्यापारी एक जगह दुकान खोल सके.

Related Articles