पीएम केयर फंड से राज्यों को भी धन उपलब्ध करावें प्रधानमंत्री : मोतीलाल वोरा

नई दिल्ली (अविरल समाचार). कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) ने आज पीएम केयर फंड से राज्यों को भी उचित अनुपात में धन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने इस आशय का एक पत्र आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लिखा हैं.

यह भी पढ़ें :

रायपुर : कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला, AIIMS ने की पुष्टि

मोतीलाल वोरा ने अपने पत्र में संघीय व्यवस्था का हवाल देते हुए लिखा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए हुए अप्रत्याशित लॉकडाउन के कारण विश्व के सभी देशों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं. भारत में संघीय व्यवस्था के कारण ना केवल केंद्र अपितु राज्य सरकार भी आर्थिक संकट का सामना कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे मिलेगी शराब, जाने कैसे और कहां से

पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मोतीलाल वोरा ने प्रधानमंत्री से कहा कि इस स्थिति में राज्य सरकारों की आर्थिक हालत ज्यादा खराब हैं. हांलांकि पीएम केयर फंड में प्राप्त राशि अकेले कोरोना से लड़ने के लिए ही पर्याप्त नहीं हैं फिर भी इसमें से राज्य सरकारों को उचित अनुपात में धन उपलब्ध कराया जाए जिससे उनके वित्तीय संकट का कुछ हद तक निवारण हो सकें.     

यह भी पढ़ें :

इरफान खान और ऋषि कपूर को छालीवुड सितारों की शब्दांजलि

Related Articles