Realme X3 SuperZoom में मिल सकता है स्नैपड्रैगन 855 Plus प्रोसेसर, जाने बड़ी बातें

नई दिल्ली(एजेंसी): चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने X3 SuperZoom स्मार्टफोन को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी आ चुकी हैं, जहां से इसकी बड़ी बैटरी और प्रोसेसर के बारे में पता चलता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक Realme अपने X3 SuperZoom स्मार्टफोन को मिड-अपर सेगमेंट में पेश करेगी. जबकि इसमें स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें यह फोन ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ सकता है.

लिस्टिंग के अनुसार Realme X3 में 6.57 इंच का पंच-होल डिस्प्ले  मिल सकता है. इसके अलावा इसमें सुपरजूम और 12 GB तक की रैम दी जा सकती है. कुछ समय पहले यह फोन Geekbench पर भी लिस्ट किया गया था. इसका मॉडल नंबर RMX2142 है. पावर के लिए इसमें 4100 mAh की बैटरी मिल सकती है. यह एक 5G स्मार्टफोन होगा. कुछ अन्य रिपोर्ट्स की माने तो इसका डायमेंशन्स 163.8×75.8×8.9mm है.

इस फ़ोन में फोटोग्राफी का पूरा ध्यान रखा जाएगा.  Thailand NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट के अनुसार Realme X3 का सुपरजूम वेरिएंट भी उतारा जाएगा. 3C की लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा फोन को एंड्रॉइड 10 के साथ पेश किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें सिंगल-कोर में इसे 788 और मल्टी-कोर में 262 स्कोर मिले हैं.

इस नए डिवाइस की कीमत कितनी होगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. भारत में यह कब तक लॉन्च होगा इस खुलासा जल्द ही होगा. भारत में आने के बाद इस फोन का असली मुकाबला, iQOO3 से होगा, जोकि एक 5G स्मार्टफोन है. इस साल भारत में कई सस्ते 5G स्मार्टफोन के लॉन्च होने की खबर है.

Related Articles