महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे उद्धव ठाकरे, एनसीपी ने दिया समर्थन

भाजपा शिवसेना की महाराष्ट्र में 30 साल की दोस्ती टूटी

नई दिल्ली (एजेंसी). महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackerey). राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) उन्हें समर्थन देने जा रही हैं. वहीँ कांग्रेस (Congress) भी समर्थन देने लिए लगभग तैयार हैं. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के निवास 10 जनपथ में कांग्रेस की बैठक चल रही हैं जिसमे महराष्ट्र कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. कांग्रेस सरकार में शामिल होगी की नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार की पार्टी एनसीपी शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है. इससे पहले उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. इस पुरे घटनाक्रम के साथ ही भाजपा-शिवसेना की 30 साल पुरानी दोस्ती आज टूट गई.

यह भी पढ़ें :

इसलिए बढ़ रहें हैं देश में प्याज के दाम

इससे पहले राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी भाजपा ने पर्याप्त संख्या बल नहीं रहने के कारण सरकार बनाने के दावे से पीछे हटने का फैसला किया। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को न्यौता दिया। मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना का भाजपा के साथ टकराव चल रहा है। भाजपा (105) के बाद 56 विधायकों के साथ 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

शरद पवार और उद्धव ठाकरे की किसी अज्ञात जगह पर मुलाकात हुई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सैद्धांतिक तौर पर समर्थन को तैयार है. सिर्फ सरकार में रहकर या बाहर से ये फैसला होना बाकी है. NCP चाहती है कि कांग्रेस सरकार में शामिल हो. वहीं केंद्रीय कैबिनेट में शामिल शिव सेना के एक मात्र मंत्री अरविंद सावंत ने मंत्रिमंडल से अपना त्यागपत्र दे दिया है. बात करें कांग्रेस की तो कांग्रेस के एक खेमे का कहना कि पार्टी को बाहर से समर्थन करना चाहिए जबकि एक दूसरे गुट का कहना है सरकार में शामिल होना चाहिए जिससे राज्य में नेताओं और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा.

Related Articles

Comments are closed.