रायपुर में विमान की आपात लेंडिंग सभी यात्री सुरक्षित

(File Photo)

रायपुर (अविरल समाचार). माना विमानताल में आज शाम 6 बजकर 10 मिनट पर एक विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई है. विमान में आग लगने की खबर हैं. लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया का यह विमान भुवनेश्वर से मुंबई जा रहा था. सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को सकुशल हवाई अड्डे लाया गया है.

यह भी पढ़ें :

गांधी परिवार की सुरक्षा : कांग्रेस ने किया गृह मंर्त्री के बंगले के बहार प्रदर्शन

रायपुर एटीसी को इस आशय की खबर कोलकाता एटीसी से प्राप्त हुई थी. जिसमें ओडिसा भुवनेश्वर से मुंबई जा रही एयर इंडिया के विमान AIC 670 के बांये इंजन में आग लग गई है. तत्काल रायपुर एयरपोर्ट हरकत में आ गया, और फायरफाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई. विमान में सवार सभी 189 यात्रियों को उतार लिया गया हैं. वहीं जांच में इंजन में आग लगना नहीं पाया गया. विमान विशेषज्ञ पूरे विमान की जांच करने के बाद अब रवाना करने की तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें :

दिल्ली : हाई कोर्ट का आदेश, 12 स्कूलों को लौटानी होगी बढ़ी हुई फीस, 9 फीसदी ब्याज भी

Related Articles

Comments are closed.