भारत ने तीसरा वन-डे 7 विकेट से जीता, 10 साल बाद सीरीज़ पर कब्ज़ा किया

माउंट माउंगानुई (एजेंसी)। माउंट मॉनगनुई में खेले गए तीसरे वन-डे में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराते ही भारतीय टीम ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 243 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय रणबांकुरों ने 43 ओवर्स में ही 3 विकेट खोते हुए का स्कोर पा लिया। टीम इंडिया की ओर से उपकप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 62 तो कप्तान विराट कोहली ने 60 रन बनाए। अंबाती रायुडू 40* तो दिनेश कार्तिक 38* रन बनाकर नाबाद लौटे।

सीरीज डिसाइडर इस मुकाबले को अपने नाम करते ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा दिया। भारत ने दूसरी बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वन-डे सीरीज जीती। इससे पहले उसने एकमात्र बार 2008-09 में सीरीज जीती थी। भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी। टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *