आईसीसी ने अंबाती रायुडू को अंतर्राष्टीय क्रिकेट में बॉलिंग करने से किया सस्पेंड

दुबई (एजेंसी)| भारतीय क्रिकेटर अंबति रायडू को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी से सस्पेंड कर दिया है| दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी वनडे में पार्ट टाइम बॉलिंग करने वाले अंबति रायडू के गेंदबाजी एक्शन की आधिकारिक शिकायत की गई थी| रायडू ने सिडनी वनडे मैच के दौरान दो ओवर गेंदबाजी की थी और बिना किसी सफलता उन्होंने 13 रन दिए थे| आईसीसी के मुताबिक रायडू को 14 दिनों के अंदर अपने बॉलिंग एक्शन की जांच करानी थी, लेकिन उन्होंने तय समय सीमा में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच नहीं कराई|

एक तरफ जहां रायडू न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से बड़ा झटका मिला है| आईसीसी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है| आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘आईसीसी द्वारा दिए गए 14 दिनों के समय में रायडू अपनी गेंदबाजी की रिपोर्ट को पेश करने में असफल रहे और इसी कारण उन्हें परिषद ने अपनी नियमावली के खंड 4.2 के तहत तुरंत प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया|’

आईसीसी ने कहा, ‘रायडू पर यह निलंबन तब तक बना रहेगा, जब तक उनकी गेंदबाजी का परीक्षण नहीं होता और साथ ही यह साबित नहीं होता कि वह दोबारा वैध गेंदबाजी के लिए सक्षम हैं|’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबन के साथ आईसीसी ने रायडू को थोड़ी राहत भी दी है| उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी को जारी रखने की अनुमति दी है| भारतीय टीम के 33 वर्षीय खिलाड़ी रायडू भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विनियमों के अनुच्छेद 11.5 के अनुसार घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी बरकरार रख सकते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *