बिहार को बदलने का RJD ने लिया प्रण, सरकार आई तो इन 17 मुद्दों पर करेगी काम

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरजेडी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. आरजेडी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी नेता लवली आनंद समेत अन्य मौजूद थे. पार्टी की ओर से जारी घोषणा बिहार को बदलने के लिए 17 बिंदुओं पर काम करने का प्रण लिया गया है, जिसमें मुख्यतः रोजगार, शिक्षा, कृषि, उद्योग समेत अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है.

तेजस्वी ने घोषणा पत्र को ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ नाम दिया है. तेजस्वी ने बिहारियों को 85 फीसदी आरक्षण देने की बात भी कही है. साथ ही शिक्षा बजट पर 22 फीसदी खर्च किया जाएगा.

तेजस्वी यादव ने कहा, बीजेपी वाले बताएं कि उनका मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, नीतीश कुमार हैं? नीतीश कुमार ने तो 10 लाख नौकरियों पर ही हाथ खड़े कर दिए थे कि तो कहां से देंगे. बीजेपी कहां से देगी, नेतृत्व तो नीतीश कुमार कर रहे हैं, तो ये बेवकूफ किसे बना रहे हैं.

रोजगार

शिक्षा

कृषि

उद्योग

उच्च शिक्षा और रोजगार

महिला सशक्तिकरण और परिवार कल्याण

स्मार्ट गांव

स्वयं सहायता समूह

पंचायती राज संस्थान

सामुदायिक विकास और गरीबी उन्मूलन

पशुपालन और मतस्यपालन

स्वास्थ्य सेवाएं

सरकारी सेवा से जुड़े मुद्दे

बिहार की सांस्कृतिक विरासत और रचनात्मक उद्योग

खेल नीति

आधारभूत संरचनात्मक विकास

जलवायु परिवर्तन के संबंधित प्रतिबध्दताएं

Related Articles