प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे करेंगे देश की जनता को संबोधित

नई दिल्ली (एजेंसी). भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 In India) के कारण चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown In India) का कल अंतिम दिन हैं. 14 अप्रेल को 21 वां दिन होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल सुबह 10 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे. लॉकडाउन की अवधि बढ़ेगी या इसमें कुछ ढील के साथ इसे आगे बढ़ाया जाएगा. इस बात को लेकर देश की जनता के मन में कई सवाल हैं.

यह भी पढ़ें :-

दुनियाभर में अबतक एक लाख 14 हजार की मौत, जानें अमेरिका-इटली समेत बाकी देशों का आंकड़ा

इस बीच 3 राज्यों पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही अपने राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रेल तक बढ़ा दिया हैं. अन्य राज्य केंद्र की गाइड लाइन का इंतजार कर रहें हैं. इस दृष्टि से प्रधानमंत्री का कल 14 अप्रेल मंगलवार को राष्ट्र को संबोधन महत्त्वपूर्ण हैं. समाचार एजेंसी ANI ने आज इस बात की जानकारी दी हैं.  

यह भी पढ़ें :-

जानें सब्जियों-फलों के जरिए कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने का सच

Related Articles

Comments are closed.