नई दिल्ली(एजेंसी): मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं. योजना का मकसद समाज के उस हिस्से को जोड़ने का है, जो आर्थिक तंगी के चलते बैंकों में खाते नहीं खोल पाते. साथ ही इसका मकसद सरकार की योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचाना भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद अपने पहले (2014) स्वतंत्रता दिवस संबोधन पर देश के नाम दिए संदेश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत खोले गए खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है. अगस्त 2020 तक देश में कुल 40.35 करोड़ खाते खुल चुके हैं, जबकि पिछले साल अगस्त 2019 तक यह आंकड़ा 36.79 करोड़ था. 63 प्रतिशत बैंक खाते गांवों में खुले हैं. सबसे ज्यादा 55.2 फीसदी खाते महिलाओं के हैं. इस योजना के तहत दो लाख रुपये की निशुल्क दुर्घटना बीमा के साथ डेबिट कार्ड भी जारी किए गए हैं.
अगर आप नया जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म भरना होगा. उसमें अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और सालाना आय, आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड भरनी होगी.
अगर आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो आप उसे भी बड़ी आसानी से जनधन खाते में बदलवा सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपये कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
जनधन खाता के कई फायदे भी हैं. जनधन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं. 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर आपको मिलेगा. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो खाता धारक की मृत्यु के बाद कुछ शर्तें पूरी करने पर मिलता है. रुपये डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है जिससे आप खाते से पैसे निकलवा सकता है और खरीददारी भी कर सकते हैं.
जनधन के बाद आपका पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खुल सकता है. बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान हो जाता है. देशभर में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा आपको मिलती है. सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा खाते में आ जाता है.