पेट्रोल, डीजल हुआ सस्ता, कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी

पेट्रोल फरवरी में 82 पैसे और डीजल 85 पैसे हुआ सस्ता  

नई दिल्ली (एजेंसी). पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel)  की कीमतों (Price) में कटौती का सिलसिला जारी है. देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को पेट्रोल 23 पैसे जबकि डीजल 25 पैसे सस्‍ता हो गया है.

यह भी पढ़ें :

राम मंदिर ट्रस्ट : पदाधिकारियों का चुनाव 19 फरवरी को

दिल्‍ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 23 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं, डीजल की कीमत कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर कम हो गई है. पेट्रोल और डीजल के दाम में यह इस महीने की सबसे बड़ी कटौती है. बता दें कि इस महीने में अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, डीजल 85 पैसे लीटर सस्ता हुआ है.

यह भी पढ़ें :

Live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2020 पर प्रबुद्ध जनों से चर्चा करते हुए

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक  दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 72.45 रुपये, 75.13 रुपये, 78.11 रुपये और 75.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 65.43 रुपये, 67.79 रुपये, 68.57 रुपये और 69.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें :

छत्तीसगढ़ : धान खरीदी अब 20 तक, 49 शराब दुकाने होंगी बंद, भूपेश बघेल केबिनेट ने लिया निर्णय

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का दाम 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया.  कच्चे तेल के दाम में 20 जनवरी के बाद भारी गिरावट आई है जो चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से देखने को मिली है.  ब्रेंट क्रूड का दाम 20 जनवरी के बाद तकरीबन 11 डॉलर प्रति बैरल टूटा है.

Related Articles

Comments are closed.