नई दिल्ली (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान हर दिन भारत को नई-नई गीदड़ भभकी दे रहा है। अब पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना एयर स्पेस इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए बंद कर दिया है। इससे पाकिस्तान के ऊपर से भारत के विमान भी नहीं उड़ेंगे। फिलहाल पाक ने कराची एयरपोर्ट के तीन रूट 31 अगस्त तक के लिए बंद किए हैं।
पाकिस्तान के टीवी चैनल दुनिया न्य़ूज़ ने ये रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने कराची एयरपोर्ट के जो तीन रूट बंद किए हैं, वह आज यानी 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए बंद होंगे। पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इसके लिए नोटिस भी निकाल दिया है।
हालांकि सिविल एविएशन अथॉरिटी के इस नोटिस में रूट बंद करने का कोई कारण नहीं बताया है। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की कैबिनेट के मंत्री फवाद चौधरी ने कल ही भारत के लिए एयर स्पेस बंद करने की धमकी दी थी।
इमरान खान कैबिनेट में साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था, “प्रधानमंत्री (इमरान खान) भारत के लिए हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करने पर विचार कर रहे हैं। अफगानिस्तान में व्यापार करने के लिए भारत पाकिस्तान के जिस सड़क मार्ग का इस्तेमाल करता है, उसे भी पूरी तरह बंद किए जाने पर विचार किया जा रहा है। कैबिनेट मीटिंग में इन सभी फैसलों के कानूनी पहलुओं पर भी मशविरा किया गया। मोदी ने शुरू किया है, हम समाप्त करेंगे।”