इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना के एक अस्पताल में रविवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। सेना ने मीडिया को इस घटना को कवर करने से रोक दिया है। विस्फोट की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने इस घटना की जानकारी दी है।
क्वेटा के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता अहसान उल्लाह मियाखेल ने बताया कि सेना ने मीडिया को इस विस्फोट को कवर करने से रोक दिया है। यह धमाका वहीं हुआ जहां संयुक्त राष्ट्र द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर को भर्ती कराया गया है। हालांकि कुछ लोगों ने विस्फोट की वजह गैस पाइपलाइन में हुई लीकेज बताई है, इस धमाके को लेकर अभी तक आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
सेना व सरकार की तरफ से मीडिया को इस विस्फोट की कवरेज नहीं करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद विस्फोट से जुड़े कई वीडियो विभिन्न लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन वीडियो में अस्पताल की बिल्डिंग से बड़ी मात्रा में विस्फोट के बाद का धुआं निकलने और चारों तरफ बिखरा मलबा साफ दिखाई दे रहा है।