पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक को केंद्र से मिली विलय की मंजूरी

नई दिल्ली (एजेंसी). केंद्र सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को अन्य सरकारी बैंकों के साथ विलय करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। दोनों बैंकों ने सोमवार को इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी। पीएनबी ने बताया कि उसे वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग की ओर से 13 नवंबर को पत्र मिला। इसमें कहा गया है कि उसके साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।

इन दोनों बैंकों के विलय के साथ पीएनबी का कारोबार करीब 18 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा और दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक हो जाएगा। इसी तरह से यूनियन बैंक ने भी बताया कि उसके साथ आंध्र बैंक और कारपोरेशन बैंक के विलय को मंजूरी मिल गई है।

इससे इसका कारोबार करीब 15 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। अगस्त में सरकार ने 10 सरकारी बैंकों के विलय का एलान किया गया था। इनके अलावा केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक और इलाहाबाद बैंक-इंडियन बैंक का विलय किया जाएगा।

Related Articles