नई दिल्ली (एजेंसी). पाकिस्तान ने नॉर्वे के क्रिस्टियानसैंड शहर में पवित्र कुरान जलाने को लेकर नॉर्वे के राजदूत केजेल गन्नार एरिकसन को समन किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस घटना को लेकर सरकार और पाकिस्तान के लोगों की तरफ से चिंता जाहिर की.
नॉर्वे में एक इस्लाम विरोधी समूह के नेता लार्स थॉर्सेन ने कुरान की एक किताब में आग लगा दी जबकि एक अन्य दक्षिणपंथी समूह आर्ने टुम्यर ने कुरान की दो प्रतियां कूड़ेदान में फेंक दी थीं. संगठन इस्लाम विरोधी प्रदर्शन आयोजित कर रहे थे. इस रैली के लिए स्थानीय प्रशासन ने सशर्त अनुमति दी थी कि आयोजक अपने ऐलान के मुताबिक कुरान नहीं जलाएंगे. हालांकि, जब एक मुस्लिम युवक ने बीच में आकर कुरान को अपवित्र करने से रोका तो पुलिस ने आकर हस्तक्षेप किया.
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने बयान में कहा, नॉर्वे के राजदूत को बता दिया गया है कि ऐसी घटनाओं से पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया के 1.3 अरब मुसलमानों की भावनाएं आहत होती हैं. पाकिस्तान ने ये बात भी स्पष्ट की है कि क्रिस्टियानसैंड जैसी घटनाओं को आजादी की अभिव्यक्ति के नाम पर सही नहीं ठहराया जा सकता है. पाकिस्तान ने नॉर्वे की सरकार से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना दोहराई जा सकें.
नॉर्वे के राजदूत एरिक्सन ने ट्वीट किया, नॉर्वे की सरकार कुरान जलाने जैसी गतिविधियों को मंजूरी नहीं देती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से पुलिस ने प्रदर्शन रोक दिया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि नॉर्वे में हर किसी को अभिव्यक्ति का अधिकार है और बिना किसी प्रताड़ना के अपने धर्म का पालन करने की आजादी है. ओस्लो में पाकिस्तान के राजदूत जहीर परवेज खान को नॉर्वे के विदेश मंत्रालय के सामने पाकिस्तान के विरोध को दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.