नई दिल्ली (एजेंसी). ‘निर्भया’ (Nirbhaya) के चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी देने वाली केंद्र की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई टल गई है. मामले में अब अगली सुनवाई 11 फरवरी को दोपहर 2 बजे होगी. सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों को नोटिस जारी कर कहा है कि वे जल्द से जल्द अपने कानूनी विकल्प इस्तेमाल करें. दो दिन पहले ‘निर्भया’ के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की केंद्र सरकार की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया था. इसके बाद केंद्र ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें
दिल्ली विधानसभा चुनाव : मतदान से एक दिन पहले जाफराबाद में फायरिंग की खबर
इससे पहले बुधवार को केंद्र की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें अदालत ने ‘निर्भया’ मामले में चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी दिए जाने की बात कही थी. हालांकि, हाईकोर्ट ने सभी दोषियों को यह निर्देश दिया था कि वे एक सप्ताह में सभी कानूनी उपाय पूरे करें. अगर दोषी सात दिन में अपने कानूनी उपाय नहीं अपनाते तो प्रशासन कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई करने को स्वतंत्र होगा. हाईकोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें
Comments are closed.