नई दिल्ली(एजेंसी): दुनियाभर में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े 18 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि अबतक एक लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वेबसाइट वल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,853,155 पहुंच गई है. वहीं, 114,247लोगों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं. मौत के मामले में इटली दूसरे नंबर पर हैं. जानें किन-किन देशों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस : मरने वालों का आंकड़ा 300 के पार, पिछले 24 घंटे में हुई 35 लोगों की मौत, ये हैं राज्यवार स्थिति
अमेरिका के न्यूयार्क राज्य में बीते 24 घंटे में 758 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्युमो ने कहा कि संख्या में बहुत अधिक कम तो नहीं लेकिन कुछ कमी तो आई है. 11 अप्रैल को संक्रमण से 758 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोविड-19 से 1,80,458 से अधिक लोग संक्रमित हैं और मरने वालों की संख्या 9,385 है. जबकि पूरे अमेरिका में मृतकों की संख्या 22,115 और संक्रमण के मामलों की संख्या 560,433 हो गई है.
यह भी पढ़ें :-
6 महीने के बेटे के साथ घर में इस तरह खुद को फिट रख रही हैं एमी जैक्सन
अमेरिका के बाद इटली दूसरे नंबर पर महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश है, जहां 19,899 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,56,363 मामले दर्ज किए गए हैं. इटली में अभी तक 34,211 लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं. इटली में तीन हफ्तों से अधिक समय बाद रविवार को सबसे कम संख्या में लोगों की मौत हुई. नागरिक सुरक्षा सेवा ने 431 मौत दर्ज की है, जो 19 मार्च से सबसे कम है.
यह भी पढ़ें :-
कोरोना की वजह से फीकी पड़ी बैसाखी की रंगत, जानें- इस त्योहार का महत्व
फ्रांस में इस महामारी ने 14,393 लोगों की जान ले ली है और कुल 132,591 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आई है. मंत्रालय ने कहा कि बीते एक दिन में 315 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 345 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार चौथे दिन गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें :-
जानें सब्जियों-फलों के जरिए कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने का सच
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के चलते 10,612 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 84,279 मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाये जाने के बाद लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में भर्ती किये गये ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका देश कोरोना वायरस को ‘‘हराएगा.’’
यह भी पढ़ें :-
कर्नाटक के तुमकुर में लोगों का अंधविश्वास अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द
स्पेन में कोविड-19 से 17,209 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 166,831 मामले दर्ज किए गए हैं. चीन में अब तक इस महामारी से 3,341 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 82,160 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 77,663 लोग ठीक हो चुके हैं. चीन में कोई और मौत होने की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें :-
Comments are closed.