दिल्ली सरकार ने वैट बढ़ाया, पेट्रोल 1.67 रुपये, डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

नई दिल्ली(एजेंसी): दिल्ली वालों के लिए परेशान करने वाली खबर आई है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है जिसके कारण ये फ्यूल महंगे हो गए हैं. पेट्रोल पर वैट 27 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है और डीजल पर वैट को 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है.

वैट बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम आज से बढ़ गए हैं. आज से दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर अब 71.26 रुपये और डीजल का दाम बढ़कर 69.29 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं.

देश के अन्य शहरों के पेट्रोल, डीजल के दाम देखें तो मुंबई में पेट्रोल 76.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 73.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 75.54 रुपये और डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

विश्व भर में कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में गिरावट नहीं देखी जा रही है. सरकारें अपने राजस्व को बनाए रखने के लिए पेट्रोल, डीजल को सस्ता नहीं कर रही हैं.

Related Articles