दिल्ली : राजधानी में कमल का राज, 3 आप प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू वैसे तो देश भर में दिखाई दिया, लेकिन दिल्ली में जिस ताकत के साथ बीजेपी ने जीत दर्ज की, उसने सबको हैरान कर दिया। दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। वहीं, आम आदमी पार्टी के तीन और कांग्रेस का एक उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाया।

आम आदमी पार्टी के नॉर्थ ईस्ट से उम्मीदवार दिलीप पांडे, चांदनी चौक से पंकज गुप्ता और नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल की जमानत तक जब्त हो गई। वहीं, कांग्रेस के साउथ दिल्ली से उम्मीदवार बॉक्सर विजेंद्र भी अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, जिस भी उम्मीदवार को कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा नहीं मिलता, उसकी जमानत जब्त मानी जाती है। इस नियम के मुताबिक, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार को कुल पड़े वोट का छठा हिस्सा नहीं मिल पाया।

इस तरह दिल्ली में कुल 147 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है। दिल्ली में कुल 164 उम्मीदवार मैदान में थे। जमानत राशि के तौर पर इन्होंने चुनाव कार्यालय में 25 हजार रुपये जमा कराए थे। वे अब इन्हें नहीं मिलेंगे।

Related Articles